उत्तराखण्डकुमाऊं,

भीमताल क्षेत्र में एक तस्कर को चरस के साथ किया गिरफ्तार

*नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी/

 

*भीमताल क्षेत्र में एक तस्कर को चरस के साथ किया गिरफ्तार*

 

*प्रैस नोट*

*मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025* को साकार करने के लिए *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एस0एस0पी0 नैनीताल* द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) जल्द ही प्रदेश के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सीबीएसई से संबद्धता हो सकती है समाप्त, शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशालय से मांगा प्रस्ताव

 

 

जिस आदेश के क्रम में *डॉ0 जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल, श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी भवाली* के पर्यवेक्षण तथा *श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल* के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.04.2025 को चौकी सलड़ी पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को वाहन संo UK04AG8413 में चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर तस्कर के विरुद्ध *थाना भीमताल* पर *मु0अ0सं0 18/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट* में अभियोग दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून सहित कुमाऊं के इन दो जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

 

 

*अभियुक्त का नाम*
संदीप कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी जूनस्टेट भीमताल जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष

 

बरामदगी कुल- 103 ग्राम अवैध चरस मय वाहन UK04AG8413 स्कूटी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- शासन द्वारा प्रदेश में हो रहे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की कार्यवाही पर केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का आया बड़ा बयान, भ्रांतियां फैलाने वाले हो जाए सावधान।

 

*गिरफ्तारी टीम*
1.उ०नि० गगनदीप सिंह (थाना भीमताल)
2.का० संजय नेगी (थाना भीमताल)
3.कानि० राहुल सिंह राणा (थाना भीमताल)

 

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*