उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में गर्मी के बाद जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश संग बिजली का यलो अलर्ट जारी

  • दिन-ब-दिन अधिकतम तापमान में हो रहा इजाफा
  • मंगलवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में गर्मी परीक्षा लेने लगी है। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है और तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जो कि सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।

 

हालांकि, मंगलवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रह सकता है। मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा, मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार व अंधड़ चलने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- UCC का उल्लंघन हुआ तो लगेगा एक लाख जुर्माना और तीन साल की जेल, उत्‍तराखंड के हर नागरिक के लिए ये 13 बिंदु जरूरी

 

रविवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली। दोपहर में तपिश बढ़ गई और तेज धूप ने पसीने छुड़ाए। इसके साथ ही दून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। इसके साथ ही कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा तेजी से बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहाँ उफान में आये नाले में बही कार, कार चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, देखे वीडियो।

 

मंगलवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जिससे तापमान में इजाफा हो सकता है। इसके बाद मंगलवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेशभर में आंशिक बादल मंडराने की आशंका है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) डीएम वंदना चौहान ने जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में ग्राम विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, इन योजनाओं पर दिए दिशा निर्देश।

 

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

  • देहरादून, 36.0, 17.1
  • ऊधमसिंह नगर, 36.6, 12.6
  • मुक्तेश्वर, 25.1, 10.6
  • नई टिहरी, 25.9, 12.8