एलबीएस में वार्षिकोत्सव का आयोजन

- एलबीएस में वार्षिकोत्सव का आयोजन
लालकुआं न्यूज़- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय क्षेत्रीय विधायक लालकुआं डॉ मोहन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड हरीश चन्द्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सीमा श्रीवास्तव, समारोहक प्रोफेसर डॉ ललित मोहन पाण्डे और सांस्कृतिक सचिव डॉ सरोज पंत, डॉ बीना मथेला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय वार्षिक अंतस पत्रिका विमोचन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ और वार्षिक चल वैजयंती ट्रॉफी को बीएड संकाय को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों में प्रतिभाग करने और नियमित कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थित दर्ज कर विश्वविद्यालय परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त कर केन्द्र और राज्य सरकार की उच्च शिक्षा की अनगिनत योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने विद्यार्थियों को अपनी सकारात्मक ऊर्जा और छिपी हुई प्रतिभा को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया अति विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव से पूर्व साप्ताहिक विभिन्न अन्तर संकाय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के बीएड संकाय के छात्र-छात्रा सबसे अधिक पदकों के साथ विजेता रहे जिन्हें वार्षिक चल वैजयंती पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समारोहक प्रोफेसर डॉ ललित मोहन पाण्डे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ अनीता सिंह, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार जोशी, डॉ रीता दुर्गापाल, डॉ कमला पाण्डे, डॉ कल्पना शाह, डॉ गीता तिवारी पाण्डे, डॉ इन्द्र मोहन पन्त, डॉ बिपिन चन्द्र जोशी, गिरीश चन्द्र पाण्डे, डॉ हेम चन्द्र पाण्डे, निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी, समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
