उत्तराखण्डकुमाऊं,

BIG BREAKING: हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी अगली तारीख

  • अब 10 दिसंबर को होगी महत्वपूर्ण सुनवाई – हजारों लोगों की नजरें फैसले पर टिकी

नई दिल्ली / हल्द्वानी- बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में पूरी नहीं हो सकी। अदालत ने मामले को आगे बढ़ाते हुए अगली तारीख 10 दिसंबर निर्धारित कर दी है। इस मामले में हजारों परिवारों का भविष्य दांव पर लगा है, इसलिए पूरे उत्तराखंड समेत देशभर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) मूल निवास प्रमाण पत्र के मानक होंगे तय, बोले सीएम धामी, उच्चस्तरीय समिति को सौंपा जिम्मा

 

 

आज की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं और रेलवे की ओर से पक्ष रखा गया, लेकिन विस्तृत बहस के लिए समय कम पड़ने के चलते कोर्ट ने अगली तारीख दे दी। अब 10 दिसंबर को मामले पर बड़ी और अंतिम बहस होने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

वहीं हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में फैसले को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क है। पुलिस व प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। संवेदनशील इलाकों में गश्त, फ्लैग मार्च और इनपुट मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों में भी सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई को लेकर गहरी बेचैनी और उम्मीद देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर ली जानकारी, केंद्र की भी नजर

 

 

रेलवे का दावा है कि बनभूलपुरा रेलवे ट्रैक के किनारे की बड़ी जमीन सरकारी है और वर्षों से उस पर अतिक्रमण है, जबकि प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे वर्षों से वहां रह रहे हैं और उनके पास संबंधित दस्तावेज भी मौजूद हैं। इसी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट अंतिम निर्णय करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड- नैनीताल लोकसभा सीट से हरीश धामी ने की दावेदारी, तीन बार विधायक होने के नाते करूंगा दावेदारी पेश, देखे वीडियो।

 

 

अब 10 दिसंबर की सुनवाई पर ही तय होगा कि रेलवे भूमि पर बसे हजारों लोगों को राहत मिलेगी या हटाने की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।