उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- कैंची धाम हादसे में बड़ा खुलासा: ज्योलीकोट में खराब हुआ था वाहन, दूसरा ट्रेवलर खाई में गिरा, चालक हादसे के बाद फरार

चार किमी पहले खराब हुआ था वाहन, दूसरा टेंपो लेने के बाद हुआ बड़ा हादसा; पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

नैनीताल न्यूज़- शहर के ज्योलीकोट आमपड़ाव क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए टेंपो ट्रेवलर हादसे में दो पर्यटकों की मौत और 15 के घायल होने की घटना में अब नया मोड़ सामने आया है। घायलों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जिस वाहन में यह हादसा हुआ, वह मूल रूप से उनका नहीं था। दरअसल, कैंची धाम से लौटते वक्त ज्योलीकोट के पास उनका टेंपो ट्रेवलर खराब हो गया था। इसके बाद उन्होंने दूसरा वाहन किराए पर लिया था, जिसका चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। कुछ ही किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नेशनल गेम्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में आठ IPS अफसर, दो हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात, स्टेडियम सहित पूरे शहर में रखी जाएगी नजर

 

 

दुर्घटना में दिल्ली के बदरपुर निवासी गौरव बंसल और हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 15 यात्री घायल हो गए। देर रात पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी अस्पताल भेजा।

 

 

प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को लगा कि मृतक सोनू कुमार ही वाहन का चालक था, लेकिन रविवार को घायलों से पूछताछ के बाद पता चला कि हादसे के समय वाहन चला रहा चालक मौके से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्य सहित 2 नाबालिग, लगभग 31 लाख रुपए के कुल 81 मोबाइल फोन हुए बरामद

 

 

एसओ तल्लीताल मनोज नयाल ने बताया कि ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 और 281 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

चार किमी पहले खराब हुआ वाहन, मौत बनकर आया दूसरा ट्रेवलर”

कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे 16 पर्यटकों की खुशी कुछ ही पलों में मातम में बदल गई। ज्योलीकोट के पास वाहन खराब होने पर उन्होंने दूसरा टेंपो ट्रेवलर किराए पर लिया, लेकिन कुछ ही किलोमीटर आगे आमपड़ाव क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण वाहन खाई में जा गिरा। हादसे के बाद चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी की दो टूक, आग नियंत्रण में लगे अधिकारियों को अनावश्यक रूप से दून ना बुलाये, मोबाइल फोन 24 घंटे रखें ऑन

 

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि वाहन को उस समय मृतक सोनू कुमार चला रहा था या फिर फरार चालक — क्योंकि दोनों वाहन में मौजूद थे।