हल्द्वानी- “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 26 मनचलों पर पुलिस ने की कार्यवाही,
SSP NAINITAL का महिला सुरक्षा के हेतु सख्त कदम के साथ कड़ा संदेश
चलाये गए अभियान “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
26 मनचलों पर हुई कार्यवाही
महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाये गए अभियान “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद एवं पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यापक छापेमारी और चैकिंग अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत मनचलों, नशाखोरी करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर माहौल खराब करने वालों पर हल्द्वानी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है।
“ऑपरेशन रोमियो” ने की 26 मनचलों पर कार्यवाही
शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक मण्डी, टीपीनगर, गौरापड़ाव, वर्कशॉप लाइन, राजपुरा, भोटिया पड़ाव, और मुखानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में माहौल खराब करने वाले 26 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पीएक्ट के तहत 12,250 रुपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कर काउंसिल कराते हुए भविष्य में इस तरह की गतिविधि न करने हेतु हिदायत देते हुए उनके परिजनों को सौंपा गया।
SSP NAINITAL का संदेश-:
अभियान महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने और समाज में नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य हेतु चलाया गया। हुडदंग मचाने, कानून व्यवस्था भंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है, अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नागरिकों से अनुरोध है वे अपने आस-पास हो रही असामाजिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।