उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून- उत्तराखंड वन विकास निगम के अंतर्गत स्केलर पदों की भर्ती परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-57/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 14 मार्च, 2024 में विज्ञापित उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अंतर्गत स्केलर के रिक्त पदों की लिखित परीक्षा दिनांक 25 अगस्त, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट।

 

 

उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 20 अगस्त, 2024 से आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये गये, जिसमें कतिपय अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में चुने गये जनपदों में निकटस्थ परीक्षा केन्द्र उपलब्ध न होने के कारण अन्य जनपदों में बनाये गये परीक्षा केन्द्र आवंटित हो गये हैं, अभ्यर्थियों द्वारा इस सम्बन्ध में कठिनाई व्यक्त करने व प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने के आधार पर आयोग द्वारा उनके द्वारा चुने गये जनपदों के निकटस्थ जनपदों में बनाये गये परीक्षा केन्द्र आंवटित कर नये प्रवेश-पत्र जारी कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक में हुए एक दर्जन प्रस्ताव पारित, वही आंचल में मिलावटी होने का आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही का हुआ प्रस्ताव पारित

 

 

अतः अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपना प्रवेश पत्र पुनः आयोग की बेवसाइट www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड करें। लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने की चारधाम यात्रा को लेकर अहम बैठक, फिर यमुनोत्री में यात्रा का हाल जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे, कहा- 'लगातार मॉनिटरिंग करें अधिकारी'