उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता- कॉमरेड मान सिंह पाल की 9 वे स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लालकुआं न्यूज़- भाकपा (माले) कार्यालय बिन्दुखत्ता में दिवंगत कॉमरेड मान सिंह पाल की 9वीं स्मृति दिवस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से उनके संस्मरणों को याद करते हुए मनाया गया, इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के दिवंगत नेता मानसिंह पाल को याद करते हुए पार्टी निर्माण में उनके योगदान और पार्टी के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गंगा घाटों पर स्नान के दौरान बालिकाओं और महिलाओं के फोटो, वीडियो बनाने और रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ अब होगी कार्यवाही, पुलिस ने घाटों पर लगाए चेतावनी बोर्ड


वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड मान सिंह पाल आजीवन आंदोलन और संघर्षों में रहे। बिंदुखत्ता बसासत का आंदोलन हो या बिंदुखत्ता सहित अन्य खत्तो में मूलभूत सुविधाओं को हासिल करने का या फिर सेंचुरी मिल में रोजगार आंदोलन मान सिंह पाल की भूमिका हमेशा अग्रणीय रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उधम सिंह नगरइस दारोगा के खिलाफ विजिलेंस जांच के निर्देश


वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड मान सिंह पाल सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा ही आवाज उठाते रहे, उनके इस जज्बे को कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं और आगे बढ़ाते रहेंगे।


श्रद्धांजलि सभा को राज्य कमेटी सदस्य आनंद नेगी, वरिष्ट नेता भुवन जोशी व आनंद सिजवाली, बिंदुखत्ता एरिया सचिव पुष्कर दुबड़िया ने संबोधित किया। इस दौरान गोविंद जीना, विमला पाल, कमल जोशी, धीरज कुमार, त्रिलोक राम, किशन बघरी, त्रिलोक दानू, ललित मटियाली, ललित जोशी, त्रिलोक दानू, नैन सिंह कोरंगा, दौलत सिंह व कांग्रेस नेता गिरधर सिंह बम भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र के इस वरिष्ठ पत्रकार का हुआ निधन