हल्द्वानी- पत्रकार दीपक अधिकारी से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार — नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हल्द्वानी न्यूज़- पत्रकार दीपक चंद अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को नैनीताल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील रॉड भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर 2025 को पत्रकार दीपक चंद अधिकारी पुत्र हीरा बल्लभ अधिकारी निवासी हिम्मतपुर तल्ला, वार्ड नंबर 41, मुखानी, हल्द्वानी ने थाना मुखानी में तहरीर दी थी कि ऊंचापुल चौराहे के पास अजीत चौहान और अनिल चौहान ने उनके और उनके साथी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
वादी की तहरीर पर थाना मुखानी में एफआईआर नंबर 244/25, धारा 109/115/118(2)/351(3)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई —
1️⃣ अनिल चौहान, पुत्र स्व. फूलचंद चौहान, निवासी आदर्श नगर, खाटू श्याम मंदिर, मुखानी, जिला नैनीताल (उम्र 32 वर्ष)
2️⃣ अजीत चौहान, पुत्र स्व. फूलचंद चौहान, निवासी आदर्श नगर, खाटू श्याम मंदिर, मुखानी, जिला नैनीताल (उम्र 30 वर्ष)
दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त स्टील रॉड सहित गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तारी टीम:
उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार
उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र
कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा
कॉन्स्टेबल पूरन सिंह
बरामद माल:
घटना में प्रयुक्त स्टील रॉड
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. का संदेश:
“जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता या पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
(मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस)







