हल्द्वानी-लालकुआं के कारोबारियों को झांसा देकर 70 लाख की लूट, महिला समेत 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- सोने के बिस्कुट बेचने के बहाने आठ लोगों ने दोनों को सितारगंज बुलाकर डंडों से भी पीटा
सितारगंज न्यूज़- सोने के बिस्कुट बेचने का झांसा देकर हल्द्वानी और लालकुआं के दो कारोबारियों से 70 लाख रुपये की डकैती करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला समेत आठ लोगों ने दोनों कारोबारियों को धोखे से सितारगंज बुलाकर लाठी-डंडों से पीटकर और उनकी रकम लूटकर भाग गए। शनिवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, लालकुआं क्षेत्र के ग्राम जग्गी बंगर निवासी शराब कारोबारी मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र चौबे और संदीप शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी तीन पानी हल्द्वानी ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि बबली उर्फ किरन कौर तीन माह पहले उनके सम्पर्क में आई थी। बबली ने उन्हें बताया कि उसे कहीं से सोने के बिस्किट मिले हैं, जिसे वह सस्ते में दे सकती है। उसके झांसे में आकर दोनों लोग बीती 26 मार्च की दोपहर बबली के बताए घर ग्राम रसोइयापुर पहुंचे, जहां बबली के अलावा सात लोग मौजूद थे।
सोने का एक छोटा टुकड़ा सुनार से चेक कराने के बाद के मोहित और संदीप 27 मार्च को दोबारा सितारगंज पहुंचे। मोहित के अनुसार, ग्राम रसोइयापुर के एक घर में बबली समेत आठ लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर उनके बैग में रखे 70 लाख लूटकर फरार हो गए।
वही मोहित ने बताया कि वह शराब कारोबारी है। दो सरकारी देसी शराब की दुकानों के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में जमा किए गए अधिभार की प्रतिभूति धनराशि उसे वापस मिली थी। उस राशि को नए सत्र के लिए जमा करने के लिए रखा था। सोना खरीदने की पीड़ितों ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी।
सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी ने बताया तहरीर मिलने पर पुलिस ने शनिवार को बबली उर्फ किरन कौर, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोइयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोइयापुर, महेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू आदि पर केस दर्ज हुआ।
व्यापारियों से 70 लाख रुपये लूटने के मामले में महिला समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। – भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ सितारगंज
