उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल बैंक के पूर्व प्रबंधक समेत तीन पर एक करोड़ गबन का केस

अल्मोड़ा न्यूज़– नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड स्थित शाखा के पूर्व प्रबंधक पर बैंक को एक करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने दो लोगों की नियम विरुद्ध लिमिट तय कर दी। वर्तमान में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

पुलिस के मुताबिक, नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपालधारा अल्मोड़ा, नगर की एलआर साह रोड स्थित शाखा में ब्रांच मैनेजर थे। राहुल ने पांच अक्तूबर 2024 को प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सफायर सेक्टर 45, नोएडा सेक्टर 37 गौतमबुद्ध नगर (यूपी) की 10 लाख रुपये की लिमिट तय कर दी। बाद में बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज लिए और किसी संपत्ति को बंधक बनाए बिना लिमिट बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दी। जबकि बैंक के नियमानुसार लिमिट 12.50 लाख रुपये ही बढ़ाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट के जन्मदिन पर हवन पूजन कर उनके दीर्घायु व उत्तम स्वस्थ की कामना की

 

 

आरोप है कि प्रियंक पंत ने विभिन्न तरीके से 93,49,632 रुपये अपनी तय लिमिट के आधार पर बैंक से निकाल लिए। वहीं, प्रबंधक राहुल ने तीसरे आरोपी शुभम पंत निवासी धारानौला अल्मोड़ा की भी 10 लाख रुपये की लिमिट को 17 लाख रुपये कर दिया। यहां भी बैंक के नियमों का पालन नहीं किया गया। आरोपी ने खाते से 16,99,535 रुपये ट्रांसफर कर लिए। दोनों मामलों में बैंक को 10,16,7890 रुपये का घाटा उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- (बड़ी खबर) मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन में जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं दो अन्य पर एक करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। –योगेश चंद्र उपाध्याय, कोतवाल, अल्मोड़ा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नवमी की सुबह कन्या पूजन पर गई थी बेटी, शाम को लौटी लाश, घर में मचा कोहराम