उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री धामी — काठगोदाम और हल्द्वानी में दो बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

हल्द्वानी न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार, 03 दिसंबर को एक दिवसीय जनपद नैनीताल भ्रमण पर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि सीएम धामी का दौरा कार्यक्रम प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दे दिया गया है तथा सुरक्षा एवं व्यवस्था संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

 

दौरे के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट (उधमसिंह नगर) से प्रस्थान करेंगे और 11:25 बजे स्टेडियम हैलीपैड, गौलापार हल्द्वानी पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ प्रेम प्रसंग के चलते युवक की लाठी डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर हुई हत्या

 

 

इसके बाद वे काफिले के साथ 11:45 बजे ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, काठगोदाम में आयोजित पूर्व अर्द्ध-सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में पूर्व अर्द्ध-सैनिक बल जवानों एवं उनके परिजनों के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और सम्मान समारोह रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) डीएम वंदना सिंह के आदेश पर आज शुक्रवार से बनभूलपुरा कर्फ्यू में हुए ये बदलाव, पढ़े पूरी खबर

 

 

 

यहां से कार्यक्रम समाप्ति के बाद 12:45 बजे सीएम धामी ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ काठगोदाम से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 01:00 बजे एमबीपीजी कॉलेज प्रेक्षागृह हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, सीईओ ने दी एकता व प्रगति का संदेश

 

 

कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 02:00 बजे एमबीपीजी कॉलेज प्रेक्षागृह से एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है।