उत्तराखण्डकुमाऊं,

भव्य शोभायात्रा के साथ कदली वृक्ष लाकर बिंदुखत्ता में शुरू हुवा मां नंदा सुनंदा महोत्सव

लालकुआं न्यूज़- बिंदुखत्ता के काररोड में आयोजित मां नंदा- सुनंदा महोत्सव के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कदली वृक्ष लाकर उसकी पूजा अर्चना की और साथ ही सांस्कृतिक टीम द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


जय माँ नंदा- सुनंदा महोत्सव समिति श्री सरस्वती मन्दिर इंद्रानगर द्वितीय काररोड में आयोजित तीन दिवसीय नन्दा- सुनन्दा महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रातः गौला नदी के किनारे जाकर कदली वृक्ष लिया और कदली वृक्ष को भव्य शोभायात्रा के साथ मंदिर परिषर में लाकर पूजा अर्चना की। वही कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी खिलाफ सिंह मेहरा ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया, देर शाम संस्कृत विभाग से आई टीम ने भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र वासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की जारी हुई तिथि, इस दिन से होंगी परीक्षाएं।


कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष से हरीश सिंह दानू, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, दीपक जोशी, भवानी नाथ गोस्वामी, चंद्रकांता गढ़िया, मनोज दानू, प्रकाश गढ़िया, प्रदीप नौटियाल, राजेंद्र दुबडिया, चंदन बिष्ट, संजय बिष्ट, कमल दानू, गिरधर बम, अर्जुन नाथ गोस्वामी, खिलाफ सिंह मेहरा, हरीश दानू और राजेंद्र चौहान सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जाने अपना आज का राशिफल, क्या कहते है आज आपके सितारे