देहरादून- यहाँ खनन सामग्री से भरा डंपर बना कार सवारों के लिए काल, दो घंटे कटर-छेनी हथौड़े चले कार से तब निकले शव, देखे तस्वीरें

देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए भीषण हादसे में दो लोगों के शव को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालने में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीमों को दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया। डंपर की तेज टक्कर ने कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। कार में आगे बैठे दोनों लोगों के शव क्षत विक्षत हो गए थे।
मौके पर पहुंची टीम ने दो हाइड्रा मशीन और जेसीबी मशीन के अलावा चार कटर और छेनी-हथौड़े से कटाई करने वाले विशेषज्ञों को भी लगाया। बावजूद इसके शव को बाहर निकलने में दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया। इस दौरान एसपी देहात जया बलूनी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे।
बता दें कि सुबह टोल प्लाजा पर सोमवार की सुबह खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार ट्रक और टोल प्लाजा के पोल के बीच में पिचक गई। इस कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके शव कार से बाहर निकाले। आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हादसा सोमवार की सुबह 7.35 के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खनन सामग्री से भरा डंपर देहरादून की ओर से बेहद गति में टोल प्लाजा की ओर आया। इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता डंपर ने आगे चल रही कारों को टक्कर मारते हुए एक कार को चपेट में ले लिया।
डंपर की चपेट में आई कार तेजी से टोल प्लाजा के एक बड़े पिलर में जाकर टकराई। तेज आवाज के साथ हुई इस टक्कर के बाद टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। डंपर के साथ पोल से टकराने वाली कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और शव कार में फंसे रह गए। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने कार सवार दो लोगों के क्षत विक्षत शव निकाले और आपातकालीन वाहन से जौलीग्रांट भिजवाए।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर-15 रायपुर देहरादून और पंकज कुमार निवासी थान गांव थाना थत्यूड़ टिहरी के रूप में हुई।
बताया कि दोनों मृतक जिला न्यायालय टिहरी में तैनात थे। सोमवार की सुबह टिहरी जाने के लिए निकले थे। प्रथम दृष्टया टोल प्लाजा पर हादसे का कारण डंपर के ब्रेक फेल होना जा रहा है। आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है।
