देहरादून- बीमार पड़ने पर भी जारी रहेगा इन कर्मियों का मानदेय

देहरादून न्यूज़– बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती पीआरडी जवानों का मानदेय अब छह महीने तक नहीं रोका जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विभाग पीआरडी जवानों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा। बैठक में पीआरडी जवानों की 365 दिन रोजगार देने की मांग भी प्रमुख रूप से उठी। साथ ही जवानों ने स्वयंसेवक की जगह “कर्मचारी” शब्द का उपयोग किए जाने की आवश्यकता बताई। मंत्री ने अधिकारियों को दोनों मुद्दों पर परीक्षण कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इसके अलावा पीआरडी जवानों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मंत्री आर्या ने बताया कि 11 दिसंबर को होने वाले पीआरडी स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में की गई।
बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







