उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान की जारी

देहरादून न्यूज- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अंदेशा जताया गया है। जिससे पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) स्कूलों की छुट्टी के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए शिक्षा महानिदेशक ने जारी किया यह आदेश

 

मौसम बदलेगा करवट, मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के कई जनपदों में बारिश की संभावना है। जबकि उत्तराखंड के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार आज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- बदला मौसम, नैनीताल के कई इलाकों में हुई शानदार बर्फबारी

 

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और आसमान बिजली चमकने (स्काई लाइटिंग) की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर इस अधिकारी के खिलाफ कुमाऊं कमिश्नर ने अनुसात्मक कार्यवाही की संस्तुति करते हुए शासन को भेजी रिपोर्ट

 

वहीं राजधानी देहरादून में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

 

देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 व 15°C के लगभग रहने की संभावना है।