उत्तराखण्डगढ़वाल,
देहरादून- यहाँ अवैध खनन से भरे तीन डंपर वन विभाग ने किये सीज, खनन माफिया में हड़कंप।
विकासनगर न्यूज़- देहरादून कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज की टीम ने देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर में अवैध खनन में तीन डंपर पकड़े है। वन सुरक्षा दल शिवालिक वृत्त के रेंज स्टाफ के साथ संयुक्त गश्त के दौरान तीन डंपर सीज किए जाने से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। तभी रामपुर में स्वारना नदी पुल के पास अवैध खनन से भरे तीन डंपर दिखाई दिए। जिन्हें रोकने पर जांच की तो एक डंपर में आरबीएम बोल्डर भरा हुआ था, जबकि दो डंपर में रेत भरा हुआ था।
वाहन चालकों से जब उप खनिज से संबंधित कागजात मांगे गए, लेकिन चालक कागजात व रवन्ना नहीं दिखा पाए। जिसके तहत तीनों वाहनों को सहसपुर रेंज कार्यालय लाकर खड़ा कर दिया गया।