लालकुआं-रामनगर में पुलिस का डबल एक्शन: गांजा और नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल न्यूज़– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 210 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जबकि रामनगर पुलिस ने 44.26 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
इन दोनों कार्रवाइयों में कुल तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और दो वाहन सीज किए गए हैं।
एसएसपी ने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस नीति” के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
मामला-1: लालकुआं में 210 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 210 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए
105 Buprenorphine Injection
105 AVIL Injection
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. मनोज कश्यप, निवासी हरिपुर पूर्णानन्द, थाना हल्द्वानी
2. धर्मेन्द्र मौर्या, निवासी चौधरी कालौनी मंडी, हल्द्वानी
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम:
व०उ०नि० दीपक सिंह विष्ट, उ०नि० अंजू यादव, हे०का० त्रिलोक सिंह रौतेला, का० आनन्द पुरी, का० सन्तोष बिष्ट (एसओजी), का० भूपेन्द्र ज्येष्ठा (एसओजी)
मामला-2: रामनगर में 44.26 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कैंटर वाहन सीज
रामनगर पुलिस टीम ने मालधन रोड पर चेकिंग के दौरान UK 04 CA 8489 नंबर के कैंटर वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से तीन कट्टों में भरा कुल 44.26 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹2.25 लाख आंकी गई है।
वाहन चालक किशन चन्द्र जोशी (निवासी छोटी हल्द्वानी, कालाढूंगी) को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से नशा तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम:
उ०नि० सुनील धानिक, उ०नि० गणेश जोशी, का० विनीत चौहान, का० प्रयाग कुमार, का० कविन्द्र सिंह
SSP मंजुनाथ टीसी बोले — “नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर अमल जारी”
एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी ने कहा कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस की हर इकाई सक्रिय रूप से काम कर रही है। नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए तस्करों की पूरी चेन की जांच की जा रही है।
📢 स्रोत: मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस







