उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष और पत्रकारों में हुई लड़ाई, वीडियो में देखें ये महासंग्राम

देहरादून में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के बीच जोरदार टकराव की घटना सामने आई है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन में चल रहे एक क्रिकेट मैच के स्थान पर पहुंचा दिया।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए, इस पूरी घटना पर विस्तार से नजर डालते हैं।

 

 

यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी और नशे के मुद्दों को लेकर देहरादून में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से सचिवालय की ओर मार्च करने निकले। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेता शामिल हुए, जिनमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- भारी बारिश से भू-स्खलन का खतरा: वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक मार्ग अग्रिम आदेशों तक बंद

 

 

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बैरिकेड्स लगा दिए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कई कार्यकर्ता बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करते नजर आए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून आपदा के बीच मंत्री और डीएम आमने-सामने, वीडियो वायरल — विपक्ष ने उठाए सवाल

 

 

 

इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। घटना ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।

 

 

पुलिस लाइन में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जा रहा था। जब प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन लाया गया, तब वहां पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा बस एक्सीडेंट - 7 करोड़ मिले पर फिर भी लोनिवि ने नहीं लगाए क्रैश बैरियर, सीएम धामी ने बैठाई जांच

 

 

इसी बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के बीच बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पत्रकारों ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे खेल में बाधा न डालें। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।