उत्तराखण्डकुमाऊं,

ग्राफिक एरा के फ्लाइट कैडेट पंकज पंचपाल मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित

लालकुआं न्यूज़- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के बीसीए चौथे सेमेस्टर के छात्र और एनसीसी के फ्लाइट कैडेट पंकज पंचपाल को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।


बता दें पूर्व में उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। निपुण एथलीट पंचपाल, विश्वविद्यालय की एआईवीएससी 2023 टीम में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अनुकरणीय कौशल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड की अनिवार्यता होगी खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उन्होंने हाल में गणतंत्र दिवस शिविर और प्रधानमंत्री रैली जैसे महत्वपूर्ण कैंप में सक्रिय भागीदारी की। इन सब उपलब्धियों के चलते पंचपाल को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है, परिसर निदेशक डॉ मनीष कुमार बिष्ट और फ्लाइंग ऑफिसर डॉक्टर उदित कुमार पाण्डेय ने पंचपाल को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी- यहाँ बरसाती नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोरी की हुई मौत, प्राकृतिक स्त्रोत में पानी भरने गई थी किशोरी।

निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी छात्रों के हर तरह से विकास करने में उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं डॉक्टर उदित पांडे का मानना है कि पंचपाल की इस उपलब्धि से और कैडेट्स को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ युवक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, लोगो ने आरोपी का सिर मुंडवाकर पोती कालिख, बाजार में घुमाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार