वायरल वीडियो

ऐसे लोगों के लिए ही बनी है ये कहावत, ‘आ बैल मुझे मार’, वीडियो देखकर लोग भी ले रहे हैं मजे, देखे वीडियो

सड़क पर चलते फिरते जैसे ही कुछ अनोखा नजारा दिखता है, लोग अपना फोन निकालकर उसे रिकॉर्ड करने लगते हैं। इसके बाद वो और नहीं करते बस उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। अगर वीडियो का कंटेंट वाकई में अनोखा होता है तो वह खुद वायरल होने लगता है। हर दूसरे अकाउंट से वीडियो शेयर होने लगता है। नहीं तो वीडियो को जमकर व्यू मिलने लगता है।

 

ऐसा ही एक वीडियो के साथ अभी हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अब तक बहुत सारे व्यू मिल चुके हैं और लोगों ने जमकर कमेंट भी किया है। आइए फिर आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ JCB ने गिराया पेड़, पक्षियों ने दी जान, लेकिन नही छोड़ा अपना घर, वीडियो देखकर नम हो जाएंगी आपकी आंख

 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आता है कि किसी मार्केट में दो बैल एक दूसरे से लड़ रहे हैं। वहां खड़े कुछ लोग उन्हें लड़ते हुए देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें भगाने में लगे हुए हैं। इतने में ही नजर आता है कि एक शख्स बैलों की लड़ाई रोकने के लिए अपनी ऑटो लेकर आता है। पहली बार तो वह कामयाब हो जाता है और दोनों बैल अलग हो जाते हैं। मगर थोड़ी ही देर में वो फिर से लड़ने लगते हैं। इस बार जब वह उन्हें हटाने जाता है तो एक बैल उसके ऑटो को ही पलट देता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया की सनक! यहाँ सेल्फी के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी लड़की, देखे हादसे का वीडियो

 

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 79 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- दो लोगों के झमेले में नहीं पड़ना था, अब लो आ गए ना लपेटे में। दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादा स्याना बन रहा ता, तिपहिए को बुलडोजर समझ लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- तभी बोलते हैं कि दूसरे के फटे में टांग नहीं अड़ाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- कहावत सही बैठती है इस पर।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बीच सड़क पर बॉयफ्रेंड का तांडव, छोटी सी बात पर गर्लफ्रेंड पर थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल