उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ जजी के पास दिनदहाड़े चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की शुरू

हल्द्वानी न्यूज़- नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार को फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई। आपसी विवाद के बाद हुई लड़ाई में वैलजली लॉज निवासी हनी प्रजाति पुत्र रमेश प्रजाति को सिर में गोली मार दी गई।

 

घायल की हालत नाजुक

गोली लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ नशे की लत पूरी करने के लिए दो युवकों ने कर डाली दो लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो..………

 

अस्पताल में भारी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन और समर्थक अस्पताल में इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- उत्तराखंड एसटीएफ और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नखली शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा

 

इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावर की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

 

हल्द्वानी में बढ़ते अपराधों पर सवाल                 इस वारदात ने हल्द्वानी में बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में दिनदहाड़े गोली चलने की यह घटना कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा रही है। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड में अगले 48 घंटे रहेंगे इन 8 जिलों पर भारी, SDRF अलर्ट पर।