उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा के बाद कई परिवार ने छोड़ा अपना घर, भागने वालों को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस, CCTV से शुरू की जांच

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से कई परिवार अपना घर छोड़कर जा चुके हैं। पुलिस ऐसे परिवार के सदस्यों को ढूंढ रही है जो उपद्रव फैलाने में शामिल थे। पुलिस ने करीब आधा दर्जन महिलाओं को चिह्नित कर पहचान शुरू कर दी है। हिंसा के बाद से फरार कुछ आरोपियों की लोकेशन बरेली और उसके आसपास के जिलों में मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सब्जियों की कीमतों में लगी आग, दोगुने हुए दाम, पढ़े रेट लिस्ट

आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा में महिलाओं को भी फोर्स पर पत्थर बरसाते देखा गया था। पुलिस ने मामले में अब तक पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब आधा दर्जन महिलाओं को चिह्नित कर उनकी पहचान की कार्रवाई तेज कर दी है। सर्विलांस टीम वीडियो रिकॉर्डिंग से पुष्टि में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) छिड़ाखान रीठा साहिब मोटर मार्ग में घायल मासूम योगेश ने 10 वें दिन हारी जिंदगी की जंग, माता-पिता, भाई की पहले हो चुकी है मौत

वहीं पुख्ता सबूत जुटाने के बाद पुलिस गिरफ्तारी शुरू करेगी। पुलिस उपद्रव में शामिल ऐसे लोगों की पहचान कर रही है जो घर छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए जल्द बाहरी जिलों का रुख कर सकती है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बीजीपी प्रत्याशी गजराज जीत की ओर, देखे 5 वाँ राउंड में किसको कितने वोट मिले