हल्द्वानी–नैनीताल रोड चौड़ीकरण पर तेज़ी: 320 अतिक्रमणों पर लगा लाल निशान, स्थानीय लोगों में बढ़ी चिंता

हल्द्वानी न्यूज़– नैनीताल रोड चौड़ीकरण परियोजना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। तीनपानी बाईपास से मंडी तक लगभग 320 अतिक्रमणों पर जिला प्रशासन द्वारा लाल निशान लगाए गए, जिसके बाद स्थानीय निवासियों में बेचैनी बढ़ गई है।
परियोजना के तहत करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार, अतिक्रमण हटते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए यूयूएसडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
एडीबी परियोजना का विस्तार
एशियाई विकास बैंक (ADB) परियोजना के तहत केवल नैनीताल रोड ही नहीं, बल्कि कालाढूंगी रोड पर भी चौड़ीकरण और आधारभूत सुधार कार्य प्रस्तावित है।
नहर शिफ्टिंग के लिए सिंचाई विभाग को अतिरिक्त 6 मीटर भूमि की आवश्यकता बताई गई है, जिसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
स्थानीय लोग चिंतित, डीएम को सौंपा ज्ञापन
दशकों पुराने मकानों पर लाल निशान लगने के बाद प्रभावित परिवार तनाव में हैं।
निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई कम करने और वैकल्पिक समाधान खोजने की मांग की है।
जिला प्रशासन का कहना है कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और प्रभावितों से बातचीत कर समाधान तलाशा जाएगा।






