उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ पुल के नीचे गौला नदी में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गौलापार पुल के नीचे गौला नदी में मिला एक युवक का शव।

 

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गौलापार पुल के नीचे गौला नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- तो इस तरह से उड़ कर पहाड़ में आया था पाकिस्तानी झंडा…

 

 

पुलिस के अनुसार गौला नदी में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक युवक का शव मिला। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक सड़क से नदी में गिर गया होगा। लेकिन मौत के सही कारणों की जांच पुलिस कर रही है।

 

इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बीती बरसात में क्षतिग्रस्त हुए चोरगलिया रोड के रेलवे फाटक से गोला पुल को जोड़ने वाली रोड का एक हिस्सा अभी तक ठीक नहीं किया गया है, जिससे गौलापार आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- UPCL के स्मार्ट मीटर का कमाल, 1 माह का बिल भेजा लाखो में, उपभोक्ता के उड़ गए होश

 

 

स्थानीय लोगों ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर महज बांस लगाए गए हैं, जिन्हें आसानी से लांघकर कोई भी खतरनाक क्षेत्र में पहुंच सकता है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर तुरंत पुख्ता क्रैश बैरियर लगाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहाँ कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर कारोबारी के बेटे से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।