उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ किशोरी समेत तीन ने की खुदकुशी, एक की संदिग्ध हालात में मौत

हल्द्वानी में चार अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो गई। किसी ने जहर खाकर जान दी तो किसी ने परिवार से नाराजगी में फंदा लगा लिया। एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। गुरुवार को चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा गया।

बुजुर्ग ने की आत्महत्या
कालाढूंगी थानाक्षेत्र के धमोली निवासी देवीदत्त (57) ने बुधवार को जहर खा लिया। घर वालों भी घटना के पीछे की वजह पता नहीं चली। जैसे ही जहर खाने की जानकारी हुई परिवार वाले उन्हें लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल आए, लेकिन यहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) हल्द्वानी में बन्द घरों में चोरी करने वाले गैंग को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, ऐसे खोजते थे बंद घरों को।

किशोरी ने की खुदकुशी
मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा के नारायन नगर निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी का विवाद बुधवार को अपने घर वालों से हो गया। उसने खुद को कमरे में बंद किया और फंदा लगा लिया। जानकारी होने पर परिवार वालों ने उसे फंदे से उतारा, तब कर उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद बड़े आंदोलन की तैयारी में शिक्षक, जाने वजह

जहर खाकर मौत को लगाया गले
चोरगलिया थाना क्षेत्र के नयागांव संभल निवासी कैलाश चंद्र (60) ने बुधवार को जहर खा लिया। जब परिवार वालों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। आननफानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन 24 गांवों में शुरू हुई अनूठी पहल, शादी में नहीं बजेगा DJ, सिर्फ पांच सामान के साथ विदा होगी बेटी, पढ़े पुरी खबर

सड़क पर पड़े मिले व्यक्ति की मौत
लालकुआं क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी तिवारी नगर में चार मार्च को प्रेमपाल सड़क से थोड़ी दूरी पर पड़े मिले थे, जब लोगों ने उन्हें देखा तो उनकी हालत गंभीर थी, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान नहीं हो पाई। बुधवार को उनके परिवार वालों ने शिनाख्त की।