उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहाँ होटल में ठहरा बुजुर्ग कमरे में मिला मृत

यहाँ होटल में ठहरा एक बुजुर्ग व्यक्ति कमरे में मृत पाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे से मिले सुसाइड नाेट में कुछ लोगों पर आरोप लगाया है।

 

रविवार को बरेली हाईवे पर स्थित एक होटल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि उनके होटल में एक व्यक्ति ठहरा हुआ है, जो अपना दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना पर होटल पहुंची पुलिस को पता लगा कि दिनेश जोशी उम्र 70 वर्ष पुत्र ख्यालीराम जोशी निवासी ग्राम देवरिया 10 मई से होटल में रुके हैं। काफी आवाज लगाने के बाद भी वह सुबह से कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। इस पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर बुजुर्ग अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस के अनुसार मेज पर कुछ पाउडर पड़ा था, जिसके सल्फास होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव- आरक्षण व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 14 पालिकाओं और 23 पंचायतों में OBC वार्ड की सीटें खत्म

 

सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि दिनेश कई वर्षों से परिवार सहित लखनऊ में रह रहे थे। उनकी पत्नी दया जोशी को फोन पर घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अगर मृतक के परिजनों ने तहरीर दी तो केस दर्ज कर कार्यवाह की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहां गाय और बछड़े की निर्मम हत्या, हत्‍यारे दो बदमाश मुठभेड़ में हुए घायल, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार