उत्तराखण्डकुमाऊं,

बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण पर कल सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

हल्द्वानी न्यूज़- बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संभावित फैसले को देखते हुए सोमवार को पुलिस, प्रशासन और रेलवे पुलिस बल की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

 

 

फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान तथा एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। फ्लैग मार्च बनभूलपुरा एवं आसपास के संवेदनशील इलाकों से होकर गुज़रा, जिसके जरिए लोगों को यह संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नाबालिग छात्रा को बहलाकर ले जाने के आरोप में अतिथि शिक्षक गिरफ्तार, छात्रा बरामद

 

 

अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: यहाँ हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार टेंपो हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराया, आठ घायल।

 

 

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करें और किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ न करें। अधिकारियों ने कहा कि अराजक तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है और स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को कांग्रेसियों ने दी श्रधांजलि