उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

उत्तराखंड में इस विभाग के 637 पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने दी हरि झंडी, पढ़े खबर

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में कृषि उद्यान विभाग के 637 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में लगाई गई रोक को हटा दिया है, जिससे इन विभागों में रिक्त पड़ी 637 भर्तीयों का रास्ता साफ हो गया है।

हाईकोर्ट के इस निर्णय पर कृषि उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे इन विभागों के लिए एक सकारात्मक कदम माना। मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट की दखल के बाद अब इन विभागों में रिक्त पड़े 637 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 'मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं, मुझे खोजने की कोशिश ना की जाए' नोट लिखकर छात्र हुआ लापता, पुलिस ने की जांच शुरू

मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कृषि उद्यान विभाग को 637 नए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इनमें से 354 अधिकारी कृषि विभाग को मिलेंगे, उद्यान विभाग को 245 अधिकारी 238 सहायक उद्यान अधिकारी मिलेंगे। इस तरह कुल मिलाकर 637 नए अधिकारियों की नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) UKPSC ने एक और भर्ती परीक्षा का जारी किया एडमिट कार्ड

मंत्री ने आगे कहा कि इस फैसले से विभागों के कामकाज में तेजी आएगी विकास कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने हाईकोर्ट के निर्णय को कृषि उद्यान विभाग के लिए बहुत बड़ी राहत बताते हुए इसे विभाग की बेहतरी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- पंचायत चुनाव के मतदान दिवस पर बैंक बंद रहेंगे – राज्य सरकार ने घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

इस फैसले के बाद से दोनों विभागों में रिक्त पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे कि किसानों उद्यानकारों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।