उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- यहाँ सड़क हादसे में लालकुआं निवासी युवक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

लालकुआं न्यूज़– क्षेत्र में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार लालकुआं-रुद्रपुर हाईवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में नगर के एक युवक की मौत हो गई।

 

 

जानकारी के अनुसार, संजयनगर लालकुआं निवासी अशोक पुत्र लालता मिश्रा मंगलवार की दोपहर हाईवे पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत, एक महिला गंभीर।

 

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बरसाती नाले में बहे बच्चे का शव यहाँ से हुआ बरामद

 

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल के पास हुई सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी, अब तक 24 घायल यात्रियों का किया सकुशल रेस्क्यू