उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- यहाँ घर की ग्रिल तोड़ कर सोने चाँदी के आभूषणों पर हाथ साफ करने वाले बिन्दुखत्ता निवासी 02 शातिर चोरों को लालकुंआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

SSP नैनीताल के कड़े निर्देश पर अपराधियों धड़पकड़ है जारी

 

घर की ग्रिल तोड़ कर सोने चाँदी के आभूषणों पर हाथ साफ करने वाले 02 शातिर चोर आये लालकुंआ पुलिस की गिरफ्त में, चोरी किये आभूषण बरामद

 

दिनांक – 11/08/2024 को मुकदमा वादिनी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी भरत सिंह निवासी गांधीनगर प्रथम बिन्दुखत्ता की तहरीर कि दिनांक 25/7/2024 से 04/08/2024 की रात्रि में वादिनी के भाई के मकान बिन्दुखत्ता क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा मकान की खिडकी की ग्रिल तोडकर घर के अन्दर सोने व चांदी के जेवर रुपये आदि चोरी कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा जनपद में भी छुट्टी के आदेश जारी

 

तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 156/24 धारा 305(a)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना Si सोमेंद्र सिंह के सुपुर्द की गई।

 

मुकदमा पंजीकृत होने के तुरन्त बाद से ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोर व चुराई गई सम्पत्ति की तलाश प्रारम्भ करते हुये सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तथा अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कॉर्बेट टाईगर रिजर्व रामनगर के अन्तर्गत बेला रेंज में कार्यरत इस वन क्षेत्राधिकारी को किया गया निलंबित, देखे आदेश

 

लालकुआं पुलिस द्वारा दिनांक 25/1/2025 को तेल डिपो के पास से यात्री प्रतिक्षालय से 02 युवकों को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तारी

1- अंकित कुमार टम्टा पुत्र लक्ष्मण राम टम्टा निवासी विकासपुरी नम्बर 2 इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 24 वर्ष व
2- प्रियांशु पुत्र राम दयाल वर्मा निवासी कार रोड बिन्दुखत्ता बोरिंग पट्टा लालकुआ उम्र 21

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चमोली जिले के इस क्षेत्र में लागू हुई धारा 163, जाने वजह

बरामदगी-
1- 02 जोडी सफेद धातु की पायल
2- 01 जोडी कनफूल पीली धातु
3- 01 पहाडी नथ पीली धातु
4- 01 मंगलसूत्र पीली धातु
5- 01 लेडीज अंगूठी पीली धातु
6- 01 मांगटीका पीली धातु
7- 02 जोडी धागुले सफेद धातु

 

पुलिस टीम –

1- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
2- कानि0 दिलीप कुमार
3- कानि0 रामचन्द्र प्रजापति
4- कानि0 वीरेन्द्र रौतेला