उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

लोकसभा चुनाव 2024- उत्तराखंड में बसपा ने पांच सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार, नैनीताल -उधम सिंह नगर से इन्हें दिया टिकट

  • उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए बसपा ने किया प्रत्याशियों का एलान।
  • हरिद्वार से जमील अहमद को मिला टिकट।

देहरादून न्यूज़- बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आखिरकार आधिकारिक रूप से पांचों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा जारी सूची के अनुसार टिहरी गढ़वाल से नेम चंद, गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नारायण राम, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से अख्तर अली माहीगिर व हरिद्वार से जमील अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ मॉल के बाहर मिला महिला का शव, मचा हड़कंप, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका।

एक अन्य बड़े घटनाक्रम में प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम से उत्तराखंड प्रभारी का पदभार वापस ले लिया गया। माना जा रहा है कि बसपा प्रदेश प्रभारी के भावना पांडेय को पार्टी प्रत्याशी घोषित करने और उसके बाद भावना पांडेय द्वारा पार्टी छोड़ने से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ जिलाधिकारी नैनीताल ने जनपद के दो दर्जन राजस्व उप निरीक्षकों के किए ताबड़तोड़ तबादले, देखे लिस्ट

बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गत शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार और अल्मोड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इनमें हरिद्वार संसदीय सीट से भावना पांडेय को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया था। भावना पांडेय ने पिछले सप्ताह ही बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। इससे पहले भावना पांडेय कांग्रेस व भाजपा में रही हैं। इस बीच एक बदले हुए घटनाक्रम में भावना पांडेय ने प्रत्याशी के रूप में नाम घोषित होने के अगले ही दिन बसपा छोड़ दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शहर में महिलाओं से हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, घटनाओं को अंजाम देने वाला निकला पूर्व फौजी