नैनीताल: ऐतिहासिक ‘दीना लॉज’ में भीषण आग, सरस्वती शिशु मंदिर व आवास को भारी नुकसान

- नैनीताल क्लब चौराहे के पास स्थित ऐतिहासिक दीना लॉज बंगले में भीषण अग्निकांड
नैनीताल न्यूज़- मंगलवार देर शाम क्लब चौराहे के पास स्थित ऐतिहासिक दीना लॉज बंगले में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते भवन का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई टीमें मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास में जुट गईं, लेकिन करीब पौन घंटे बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी।
दीना लॉज नैनीताल की उन पुरानी ऐतिहासिक कोठियों में से एक है, जिसका सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रहा है। बताया जाता है कि भवन के प्रथम तल पर पहले प्रसिद्ध जी.जी. फैक्ट्री हुआ करती थी, जहाँ टॉफी और चॉकलेट बनती थीं। बाद में इसी हिस्से में सरस्वती शिशु मंदिर संचालित होने लगा। स्कूल के बगल में ही भवन स्वामी का निजी आवास भी स्थित है।
भू-तल के एक हिस्से में गीता आश्रम, जबकि दूसरी ओर एक होटल और कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान भी चल रहा है। आग लगने की घटना में सबसे अधिक नुकसान सरस्वती शिशु मंदिर और भवन स्वामी के आवास को हुआ है। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अंतिम समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पाई है।
अधिकारी घटना के कारणों की जाँच में जुट गए हैं।







