उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ कैंटर से भिड़ी कार, एक की मौत, तीन घायल

जोलीकोट-कर्णप्रयाग एनएच में गेठिया पड़ाव में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है, जबकि एक को एम्स हरिद्वार रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार देर रात दस बजे कार में लोकेश पतलिया, पंकज पतलिया, मानस उर्फ राज रावत, और गर्व बगड़वाल निवासी कुरियागांव गेठिया पड़ाव की ओर जा रहे थे तभी गेठिया पड़ाव में उनकी कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी, बताया जा रहा कि दुर्घटना के वक्त ट्रक किसी अन्य वाहन को पास दे रहा था जिससे उसकी गति कम थी। समझा जा रहा है कि कार के ब्रेक ना लगने या फिर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना होते ही गेठिया पड़ाव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बचाव का कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ वन विभाग टीम ने हाईवे किनारे बनी अवैध मजार को किया ध्वस्त, वन क्षेत्र में बनी थी मजार।

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपलब्ध वाहनों से घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा। इस दौरान गर्व बगड़वाल (16) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि घायलों में मानस को उपचार के लिए एम्स हरिद्वार रेफर किया गया है। लोकेश पतलिया और पंकज पतलिया का हल्द्वानी में उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू की भावना जोशी ने यह परीक्षा पास कर किया क्षेत्र का नाम रोशन