उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ 2 दिन से लापता 14 वर्षीय छात्रा का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, जांच शुरू

ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पतलिया के तोक निगलनी निवासी लापता नाबालिग छात्रा काजल मेलकानी उम्र 14 वर्ष पुत्री गोपाल दत्त का शव संदिग्ध हालात में जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। परिजनों की ओर से शनिवार को पटवारी के पास काजल की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। रविवार की शाम काजल का शव जंगल में पेड़ से लटका देखने पर ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस और परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ मुख्य सचिव के अधिकारियों को निर्देश, 10 दिनों के अंदर सड़कों से हटाए लावारिस गौ वंश

 

 

पटवारी जीवन मेहता ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा। पटवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पटवारी ने कहा कि मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खुद को कानून मान बैठे... सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को लगाई फटकार, सीबीआई को तीन माह में स्टेटस रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

 

 

इधर, मृतका के पिता गोपाल दत्त मेलकानी ने बताया कि उनकी बेटी को घर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन कुछ दिनों से उसके स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिल रहा था। काजल की एक बड़ी बहन है। इधर, विधायक राम सिंह कैड़ा ने एसडीएम केएन गोस्वामी को फोन कर मामले की जांच करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात, लालकुआँ से बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी