उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ डंपर ने बाइक सवार माँ-बेटे को कुचला, दोनों की हुई मौत, डंपर चालक मौके से हुआ फरार

रामनगर न्यूज़- नैनीताल जिले के रामनगर-पीरुमदारा मुख्य चौराहे पर सोमवार सुबह एक डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों रामनगर से रामपुर की ओर जा रहे थे। सोमवार की सुबह 6 बजे बाइक सवार फैजान उम्र 25 वर्ष पुत्र जलिस निवासी भावपुरा रामपुर उत्तर प्रदेश अपनी मां जैनब उम्र 45 वर्ष के साथ टांडा मल्लू रामनगर अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने घर भावपुर रामपुर को जा रहा थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा - (गजब) यहाँ मरीज की जगह कट्टों में भरकर 218 किलो गांजा ले जा रही एंबुलेंस को पुलिस ने किया सीज, एक गिरफ्तार

घर को जाते समय पीरुमदारा चौराहे पर बाइक को 18 टायरा डंपर (HR58D-6730) ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भीषण सड़क हादसे में सेना के कैप्टन की मौत, साथी अफसर हुआ घायल

पुलिस की ओर से शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौके पर डंपर चालक डंफर को छोड़कर फरार हो गया। डंपर को कब्जे में लेकर पीरुमदारा पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया डंपर की टक्कर में मां-बेटे की मौत हुई है। पुलिस जल्द ही डंपर चालक को पकड़ लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- अब हल्द्वानी के बाद इस इलाके से वन विभाग की टीम ने हटाया अतिक्रमण, प्लास्टिक की छत बनाकर किया हुआ था अवैध कब्जा