नैनीताल- मुकेश बोरा पर शिंकजा, अब संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
- भाजपा से निष्कासित बोरा पर दर्ज है पॉस्को का मुकदमा।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने फरार चल रहे बोरा पर शिकंजा और कस दिया है। पुलिस अब बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति गई है। अनुमति मिलने के बाद पुलिस बोरा के नाम 82 का नोटिस जारी कर मुनादी कराएगी।
एक सितंबर को लालकुआं थाने में एक महिला कर्मी ने मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म संबंधी शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल पर केस दर्ज कर लिया था। इसके दो दिन बाद ही पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की बेटी के बयान के आधार पर बोरा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी थी। पॉक्सो की धारा बढ़ाने के हफ्तेभर बाद भी पुलिस मुकेश बोरा और उसके चालक को पकड़ नहीं सकी है।
वही बोरा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर कई जगह छापेमारी की और कई लोगों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है लेकिन आरोपी बोरा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।