उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रोक हटाने को उत्‍तराखंड सरकार की हाई कोर्ट में दस्तक, सुनवाई कल, पंचायत चुनाव में रोक जारी

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक जारी रखी है| रोक हटाने को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष आज (मंगलवार) को ही केस मेंशन कर सुनवाई करने को कहा।

सरकार की तरफ कहा गया कि 9 जून को जो नियमावली बनाई गई थी,उसका गजट नोटिफिकेशन 14 जून को हो गया था, लेकिन “कम्युनिकेशन गैप” के कारण गजट नोटिफिकेशन को हाईकोर्ट के समक्ष सुनवाई के वक्त प्रस्तुत नहीं किया जा सका था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ठक गिरोह के बदमाश गिरफ्तार, ट्रैफिक सिग्नल पर देते थे लूटपाट की घटना को अंजाम, इन चौराहों पर रहें सावधान।

 

 

आज सरकार की ओर से यह नोटिफिकेशन हाईकोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है। जिसके बाद मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव सम्बन्धी सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए 25 जून दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित किया है। तब तक कोर्ट ने लगी रोक को बरकरार रखा है। इस मामले में मंगलवार को दीपिका किरौला व अन्य की याचिकाएं भी सुनवाई को लगी थी। हाईकोर्ट ने इन सभी की एक साथ सुनवाई का निर्णय दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में अचानक लगी आग, स्कूटी जलकर हुई खाक

 

 

इससे पहले उत्तराखंड के पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार ने फिर से दोहराया कि राज्य सरकार नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह रोक आरक्षण नियमों की अनुपस्थिति के कारण नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई अंतरिम रोक के बाद लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ दो सांड की लड़ाई में बुजुर्ग महिला घायल, कब नींद से जागेगा प्रशासन

 

 

एएनआई (ANI) से बात करते हुए, सचिव इंद्रेश कुमार ने स्पष्ट किया कि सरकार कानूनी और संवैधानिक प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा,”आरक्षण नियम 2025 की राजपत्र अधिसूचना रुड़की स्थित सरकारी प्रेस में छपने की प्रक्रिया में है। यह जल्द ही जारी की जाएगी और आगे के मार्गदर्शन के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।”