उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ घात लगाए बैठे तेंदुए ने किसान पर किया हमला, तेंदुए के जबड़े पर मुक्का मारा तो बची किसान की जान

नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के भवानीपुर पंजाबी में घात लगाए बैठे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया। किसान ने तेंदुए से संघर्ष किया और तेंदुए के जबड़े पर मुक्का जड़ दिया। जिस पर तेंदुआ मौके से भाग गया। तेंदुए के हमले में घायल किसान को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी करवाने का मामला: शिक्षिका सस्पेंड, 30 दिन में जांच रिपोर्ट तलब

 

जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंजाबी निवासी किसान दारा सिंह उम्र 46 वर्ष पुत्र गुरदयाल सिंह ने बताया कि वह खेत पर काम करके देर शाम करीब पौने सात बजे घर लौट रहा था। जब वह घर से महज 500 मीटर की दूरी पर था, तभी पुलिया पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने हमला करते ही उसके सीधे हाथ में काट लिया। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और तेंदुए के जबड़े पर जोर से मुक्का मारा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क पार कर रहे युवक को डंपर ने कुचला, मौत, चालक मौके से भाग निकला

 

वही किसान ने बताया कि जबड़े पर मुक्का लगते ही तेंदुआ मौके से भाग गया। मामले की सूचना परिजनों को दी, जिस पर वह किसान को लेकर रामनगर अस्पताल पहुंचे। किसान के सीधे हाथ पर तेंदुए के काटने और गर्दन पर नाखून के निशान हैं। आमपोखरा रेंज के रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि मौके पर गश्त बढ़ा दी गई। पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता को एफआरए के तहत राजस्व गांव बनाने की चौथे चरण की कार्यवाही हुई पूर्ण, वन अधिकार समिति ने भारी-भरकम पत्रावली तैयार कर एसडीएम को सौंपी, पढ़े पूरी खबर।