उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- (बधाई) क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पंचायत लालकुआं के EO को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम नैनीताल ने किया सम्मानित

लालकुआं न्यूज़- लालकुआं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मानित किया गया।

 

विदित रहे कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में पुरुष एवं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया जा रहे हैं, जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा तहबाजारी ठेका व कूड़ा कलेक्शन का कार्य भी स्वयं सहायता समूह को दे दिया गया है। जिसके चलते नगर के कई बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से अच्छा रोजगार मुहैया हो रहा है, साथ ही नगर पंचायत लालकुआं का MRF सेंटर भी कूड़ा निस्तारण में प्रदेश में सबसे अधिक उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जिसका श्रेय अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालकुआं राहुल कुमार सिंह एवं नगर पंचायत लालकुआं के प्रभारी अधिकारी उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा को जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चट्टान टूटने से दबे कई लोग, अब तक एक की मौत, आठ घायल, राहत बचाव कार्य जारी, वीडियो

 

 

इसी उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के ओखलकांड ब्लॉक में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की हुई मौत, वही माता-पिता और भाई को खोने के बाद जिंदगी से जंग लड़ रहा मासूम