उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, मैदानों से लेकर पहाड़ों तक होगी झमाझम बारिश, होली के दिन कैसे रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में सोमवार से एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है। इसके अलावा, मौसम विभाग की ओर से होली होली 2025 के दिन उत्तराखंड में बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।

जबकि, उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेश में 10 मार्च से मौसम बदलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: (काम की खबर) अब वृद्धवस्था पेंशन पाने वाले घर बैठे बनवा सकेंगे जीवित प्रमाणपत्र, जानें पूरी प्रक्रिया

12 मार्च तक पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना है। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं, जिससे 13 और 14 मार्च को राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना बनेगी।

बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिससे ठंड में इजाफा होने की संभावना भी है। उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 13 मार्च तक 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी की दो टूक, आग नियंत्रण में लगे अधिकारियों को अनावश्यक रूप से दून ना बुलाये, मोबाइल फोन 24 घंटे रखें ऑन

जबकि 14 और 15 मार्च को 3200 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ने की संभावना है। दूसरी ओर रविवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा, जबकि सोमवार को देहरादून, हल्द्वानी सहित अन्य शहरों में आसमान में बादल छाए रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- सभासद दीपक बत्रा लालकुआं युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनोनीत

देहरादून का अधिकतम तापमान 28.1 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, पर्वतीय शहरों में भी तापमान में कमी नजर आई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास भी हुआ।