उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे चिल्ड्रन्स एकेडमी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, बच्चो ने पाए बच्चों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर इतिहास रचा

लालकुआं न्यूज़- चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमे इन्टरमीडिएड परीक्षा मे आयुषी भट्ट ने 95%अंक प्राप्त कर राज्य मे 8वी व जिले मे दूसरी रैंक हासिल की है तथा मनीषा रौतेला ने जिले मे छठवी तथा राज्य मे 16वी रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक कल्याण मंत्री पहुँचे बिंदुखत्ता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, तेल पिराई, पाश्ता एवं माईक्रोनी मशीनों का किया उद्घाटन

 

वही दूसरी तरफ हाईस्कूल के छात्र अभिनव पंत ने जिले मे 11वी तथा राज्य मे 18वी रैंक हासिल की है।पूरे विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।विद्यालय के हाईस्कूल के विद्यार्थी अतुल पाण्डे,नेहा भट्ट, अंजलि जोशी, दिव्या दुम्का एवं भुवनेश भैसोड़ा ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया, जानें 19 जुलाई तक मौसम का हाल।

 

विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक एवं प्रधानाचार्या मोनिका जोशी समेत सभी शिक्षको ने बच्चो को बधाई एवं शुभकामनाए दी।