उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- हल्द्वानी से पहाड़ जाने में यात्रियों को होगी दिक्कत, चुनाव ड्यूटी के चलते कल से टैक्सियां, रोडवेज और केमू बसों का न करे इंतजार

  • 09 डिपो से रोडवेज की करीब 150 बसे भी चुनाव ड्यूटी पर।
  • 16 अप्रैल से बसें और टैक्सियां पूरी तरह से रूटों से होगी बाहर।
  • 21 अप्रैल से केमू की बसें संचालित हो सकेंगी नियमित

हल्द्वानी न्यूज़- लोकसभा चुनाव को यात्री वाहनों का अधिग्रहण किया है। चुनाव ड्यूटी के चलते 16 अप्रैल से रोडवेज की करीब 150 बसें, केएमओयू की 340 बसें व 400 टैक्सियां पहाड़ और मैदानी रूटों पर नहीं चलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  अगले दो घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: सात जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने और तेज गर्जना की चेतावनी

ऐसी हालत में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने को मशक्कत करनी होगी। रोडवेज और केएमओयू स्टेशन में रविवार को भी यात्री बसों में सीट पाने को जद्दोजहत करते दिखे। उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार करीब 34 बसें और शनिवार को अल्मोड़ा, रानीखेत और भवाली डिपो की 60 बसें यूपी रवाना हुई थीं। जिसके चलते पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, जसपुर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और देहरादून रूट पर बसें कम करनी पड़ीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दुचौड़ जग्गी में आधार कार्ड केंद्र का शुभारंभ

वहीं, रविवार को हल्द्वानी स्टेशन से मैदानी रूटों पर व्यवस्था कर बसें संचालित की गई। देहरादून रूट पर छह की जगह चार बसें ही चलाई जा सकीं। गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, जौरासी रूटों पर संचालन ठप रहा। हल्द्वानी डिपो के एआरएम एसएस बिष्ट ने बताया कि कुमाऊं परिक्षेत्र के नौ डिपो से करीब 150 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए अधिग्रहीत की गई हैं। उनके डिपो की भी 91 में से 22 बसें ड्यूटी में हैं। यात्रियों को समस्या नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- खेल मंत्री रेखा आर्या दिखी नए अंदाज में, मैदान में उठाया बल्ला, युवाओं को दी नशे से दूर रहने की सीख