उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी- नगर निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, बूथों का होगा भौतिक सत्यापन

हल्द्वानी न्यूज़– नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर निगम में निकाय चुनाव के लिए 84 पोलिंग स्टेशन और 278 बूथ बनाए गए हैं। मंगलवार से प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम संवेधनशील और अतिसंवेदनशील बूथ चिह्नित करने के लिए भौतिक सत्यापन शुरू करेगी। सत्यापन के बाद बूथों की कैटेगरी तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को देख कार्यक्रम के लिए जा रही स्पीकर रुकीं, अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल

 

सोमवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के नेतृत्व में हुई बैठक में तय किया गया कि निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम सभी 278 बूथ का भौतिक सत्यापन करेगी। इस दौरान देखा जाएगा कि कौन से बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं। सर्वे के बाद इसे फाइनल कर दिया जाएगा। इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मां के सामने तीन साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार, नहीं लगा कोई सुराग

शासन की कमेटी तय करेगी निकाय में कितना प्रतिशत होगा ओबीसी आरक्षण
शासन की कमेटी जल्द ही निकाय में ओबीसी आरक्षण तय करेगी। ओबीसी आरक्षण तय होने के बाद निकायों के अध्यक्ष का आरक्षण शासन से तय होगा। उधर निकायों में पार्षद, सभासद का आरक्षण डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी तय करेगी। नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद की सीटों का आरक्षण जिले से ही तय होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अंडे का ठेला लगाने वाले युवक की बदमाशों ने बाल्टी से पीट पीटकर करी हत्या, परिजनों में मचा कोहराम 

हल्द्वानी निकाय चुनाव एक नजर –
कुल मतदाता – 233780
मतदेय स्थल – 84
पोलिंग बूथ – 278