उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- “ऑपरेशन सेनेटाइज” के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

“ऑपरेशन सेनेटाइज” के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर चलाया व्यापक सत्यापन अभियान

 

 

1830 लोगों के किए सत्यापन 48 लोगों का पुलिस अधिनियम में चालान, 22 लोगों के विरुद्ध सत्यापन न करने पर 10-10 हज़ार के कुल 02 लाख का चालानी कार्यवाही की गई

 

आज 9 फरवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह के अवसर पर, मा0 केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संदर्भ में एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

 

 

एसएसपी नैनीताल द्वारा स्वयं स्टेडियम के आसपास स्थलीय निरीक्षण कर झुग्गी झोपड़ियां एवं आसपास बड़ी संख्या में सत्यापन की कार्रवाई की गई तथा सत्यापन टीम का निरीक्षण कर बड़े स्तर पर कार्यवाही कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने 1 किलो 390 ग्राम अवैध चरस और 1 लाख 30 हजार नगदी के साथ बिंदुखत्ता निवासी युवक को किया गिरफ्तार

 

 

एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारियों की 04 टीमों का गठन अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ, राष्ट्रीय खेल के समापन पर सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों की पहचान और उन्हें नियंत्रित करना, सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।

 

 

चैकिग अभियान स्थल जवाहर नगर क्षेत्र, टनकपुर रोड, रेलवे स्टेशन, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, चिराग अली मजार क्षेत्र, इंदिरा नगर फाटक, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव, गोला गेट से लगी झुग्गी झोपड़ी, राजपुरा क्षेत्र, ठोकर लाईन, रोडवेज वर्कशाप, रेलवे स्टेशन , कॉलटैक्स, शीशमहल ,हाईडिल तिराहा तथा भोटिया पड़ाव आदि में बृहद रूप से चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Hit And Run Law: सरकार ने किया साफ 'कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुए, सरकार-ट्रांसपोर्टर्स के बीच हुई सुलह, तुरंत काम पर लौटेंगे ड्राइवर्स, आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म

 

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, ढाबे, फड़ फेरी की भी चेकिंग कर सत्यापन किया गया।

 

अभियान के परिणाम-
– कुल 1830 लोगों के सत्यापन (मौके पर ऑनलाइन पहचान ऐप व मैन्युअल सत्यापन की कार्रवाई की गई)

 

– 48 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही

– 22 लोगों पर सत्यापन न कराने पर 10-10 हज़ार रुपये कुल- 02 लाख रुपये की चालानी कार्यवाही

 

अभियान में शामिल पुलिस टीम-
श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी

टीम 1-
सीओ हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी
प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव
SSI रोहताश सिंह सागर
SSI महेंद्र प्रसाद
SI दिनेश जोशी
SI जगदीप नेगी
IRB और SSBटीम

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर हुई मौत

 

टीम 2
क्षेत्राधिकारी लालकुंआ श्रीमती दीपशिखा
प्रभारी निरीक्षक लालकुँआ श्री दिनेश फर्त्याल
थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट
उ0नि0 कृपाल सिंह,
उ0नि0 नीतू सिंह ,
उ0नि0 मनोज कुमार
02 सैक्शन आईआरबी
एक प्लाटून सीएपीएफ

 

टीम 3-
सीओ भवाली श्री सुमित पांडेय
थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
SI निधि शर्मा
का0 मुनेंद्र कुमार,
का0 राजेश कुमार,
का0 शिवकुमार
ASI GD सुमन प्रसाद आईटीबीपी टीम

 

टीम 4-
थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी
ASI हेमंत कुमार
कां0 मोहम्मद आजम
चीता 8 कर्मचारी गण
ASI GD अमर सिंह
डेढ़ सेक्शन ITBP

 

 

मीडिया सेल

जनपद नैनीताल