उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

कोरोनाकाल में दर्ज केस होंगे वापस, लॉकडाउन में हरिद्वार-रुद्रप्रयाग में सबसे ज्यादा एफआईआर

कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। शासन ने इसकी कार्यवाही शुरू कर दी है। गृह विभाग की ओर से इस संबंध में जिलों से जानकारी मांगी गई है।

आठ जिलों ने इस अधिनियम में अपने यहां दर्ज मुकदमों की जानकारी साझा की है। उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान एपिडमिक डिजास्टर ऐक्ट 1897 में आईपीसी की धारा 188 के तहत करीब साढ़े चार हजार मुकदमे दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ नशे में धुत टुकटुक सवार तीन युवकों ने डंपर चालक का फोड़ा सिर, चालक गंभीर घायल, पुलिस ने दो को दबोचा, तीसरा मौके से हुआ फरार

वर्ष 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में मुकदमे वापस लिए जाने का फैसला किया था। इसके बाद मुकदमे वापसी की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन शासन स्तर पर स्पष्ट आदेश जारी नहीं होने के बाद कई मुकदमे वापस नहीं हो पाए।

करीब 20 प्रतिशत मुकदमे ही वापस हो पाए। अब सीएम धामी के निर्देश पर मुकदमे वापसी की फिर से कवायद की गई है। गृह विभाग ने जिलों से अपडेट जानकारी मांगी थी। आठ जिलों ने जानकारी शासन को उपलब्ध करा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में आयोजित पुरुषों की बैठकी होली में थिरके होल्यार

जिलेवार ब्योरा

जिला दर्ज मुकदमे वापस हुए

उत्तरकाशी 120  120

पौड़ी 152  126

बागेश्वर 197  148

चमोली 60  57

अल्मोड़ा 85  46

रुद्रप्रयाग 244   244

हरिद्वार 942  167

चंपावत 49   35

कुल 1849 943 (नोट: देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल, यूएसनगर की जानकारी प्रशासन ने अपडेट नहीं की है।)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को यहां से किया गिरफ्तार, खुद को बता रहा था- हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी

कोविड के दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी की प्रक्रिया शासन स्तर पर गतिमान है। आठ जिलों से जानकारी प्राप्त हो चुकी है, शेष जिलों से भी शीघ्र अपडेट देने को कहा गया है। कुछ मामले ऐसे भी हैं, जिनमें आईपीसी की गंभीर धाराएं भी जुड़ी हैं, ऐसे मामलों को इनसे अलग रखा गया है।

शैलेश बगौली, सचिव, गृह