उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिंदुखत्ता -क्षेत्र के वरिष्ठ पुरोहित का हृदय गति रुकने से हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

लालकुआं न्यूज़– बिन्दुखत्ता क्षेत्र में निवास करने वाले एवं हरिद्वार में पुरोहित के रूप में लंबे समय से सेवा दे रहे पंकज रूवाली का बीती शाम हरिद्वार में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जिन्हें आनन-फानन में परिजन उन्हें चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) नंदा गौरा देवी योजना के दस्तावेज जुटाना आवेदनकर्ताओं के लिए चुनौती, ये चाहिए दस्तावेज

बताते चलें कि स्व0 पंकज रूवाली उम्र लगभग 45 वर्ष हरिद्वार में पुरोहित थे। जबकि उनका परिवार यहां बिंदुखत्ता स्थित ग्राम इंद्रा नगर 1 गब्दा में निवासरत है। उनका एक बड़ा बेटा पवन देहरादून में अध्यनरत है, जबकि छोटी बेटी और एक छोटा बेटा बिंदुखत्ता में ही एक विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। स्व रूवाली अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका शव जैसे ही बिन्दुखत्ता लाया गया वैसे ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather- तपिश और गर्म हवाएं, आने वाले दिनों में बढ़ेगा तेज हीट वेव का असर

उनकी पत्नी ये खबर सुनकर कई बार बेहोश हो गईं, जिन्हें बमुश्किल संभाला गया। इधर सगे संबंधियों और परिवारजनों के घर पहुंचने के बाद आज प्रातः ही उन्हें रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट ले जाया गया, जहां उनके बड़े बेटे पवन और छोटे बेटे तेजस ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके निधन पर चित्र के गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की यामिनी जोशी की बड़ी उपलब्धि, पहाड़ी ऑर्गेनिक पिठ्या प्रोत्साहन के लिए मिलेंगे 75 हजार