उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तरखंड- यहाँ सोशल मीडिया पर हरिद्वार का सनसनीखेज वीडियो हुआ वायरल, सरेआम एक आदमी को बेरहमी से पीटते दिख लोग, वीडियो शामिल

  • पुलिस हिरासत में एक आरोपित
  • बाकी आरोपितों की तलाश कर रही पुलिस

हरिद्वार न्यूज़– हरिद्वार का एक सनसनीखेज वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसका  संज्ञान लिया है और एक व्‍यक्ति को हिरासत में भी लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पथरी क्षेत्र का है। जहां एक दूधिये पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसकी वीडियो अब इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : मौसम विभाग का हाई अलर्ट, यहाँ के जिलाधिकारी ने स्कूलों और आंगनबाड़ी में किया अवकाश घोषित..

एक युवक रोजाना की तरह दूध बांटने के लिए हरिद्वार आ रहा था। पथरी क्षेत्र के पदार्था पहुंचने पर कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: भाजपा की दीपा दरम्वाल बनीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद टॉस से जीतीं कांग्रेस की देवकी बिष्ट

 

बताया गया कि हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जसोददरपुर गांव से एक युवक रोजाना की तरह दूध बांटने के लिए हरिद्वार आ रहा था। पथरी क्षेत्र के पदार्था पहुंचने पर कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (दीजिए बधाई) हिम्मतपुर तल्ला निवासी प्रियंका दुर्गापाल ने की UPSC की ISS परीक्षा उत्तीर्ण, बनी अधिकारी

 

उधर से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने युवक को हमलावरों से बचाया। हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया।

 

फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।