उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने उ0नि0 को किया निलंबित

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ऐक्शन मोड में

 

अभियोग की विवेचना में खामियां मिलने पर भीमताल थाने का दरोगा हुआ सस्पेंड

 

विवेचना में लापरवाही बरतने पर SSP NAINITAL ने उ0नि0 को किया निलंबित, अन्य सभी को भी दिए कड़े निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शिक्षा महानिदेशक का फरमान, NO PASS-NO ENTRY का फरमान जारी

 

इसी क्रम में थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग में विवेचक श्री रविन्द्र सिंह राणा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर आज दिनाँक- 06/02/2025 को एसएसपी नैनीताल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा थाना भीमताल को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में बड़ा मतांतरण कांड: फेसबुक से शुरू हुआ प्रेम, बांग्लादेश में धर्म परिवर्तन कर शादी — अवैध तरीके से भारत लौटे तो दोनों गिरफ्तार

SSP NAINITAL ने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधि0/कर्म0 को चेतावनी दी है कि अभियोगों की विवेचना में एवं अपने कर्तव्य के प्रति भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- यहाँ LBS कॉलेज में AVBP के छात्र महासंघ उपाध्यक्ष पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ा, दी आत्मदाह की चेतावनी

मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय हल्द्वानी