उत्तराखण्डकुमाऊं,

राज्य आंदोलनकारियों ने सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण दिए जाने पर किया खुशी का इजहार

लालकुआं न्यूज़- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारोयों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण दिए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिष्ठान वितरित किया।

 

प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी डा0 बालम सिंह बिष्ट तथा संचालन प्रकाश उत्तराखंडी द्वारा किया गया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सरकारी नौकरियों में 10% क्षितिज आरक्षण लागू किए जाने का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया,।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बेटी की हिम्मत, चोर को पकड़ कर किया कमरे में बंद, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

 

इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, इस दौरान हुई पत्रकार वार्ता में राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल ने राज्य प्राप्ति के संघर्ष के बारे में बताते हुवे कहा कि राज्य बनने से पूर्व तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों का उत्पीड़न किया, राज्य आंदोलनकार्यों ने एक समान पेंशन लगभग 25 000 रुपया करने की मांग रखी, साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को राज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खाई में गिरा वाहन, दो दिन बाद हादसे का चला पता, चालक की मौत

 

पत्रकार वार्ता में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य प्राप्ति का पूरा श्रेय मातृशक्ति और छात्र शक्ति को दिया, कार्यक्रम के दौरान राज्य आंदोलनकारी विक्की पाठक, प्रेम सिंह नेगी, डिगर सिंह बोरा, जाकिर हुसैन, पूरन सिंह परिहार, नंदन सिंह जीना सहित कई राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ऋषिकेश के होटल में छिपा 11 लोगों का हत्यारोपी धरा